पन्ना: कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं को मिली आत्मरक्षा की ट्रेनिंग
- कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं को मिली आत्मरक्षा की ट्रेनिंग
- रविवार को सुरक्षा से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आज रविवार को सुरक्षा से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण में कक्षा ६ से ८वीं की छात्राओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण में मार्शल आर्ट प्रशिक्षक इरफान खान एवं महिला प्रशिक्षिक हर्षिता विश्वकर्मा द्वारा छात्राओं को अपने बचाव के साथ विषम परिस्थितियों में बदमाशों पर प्रहार करने की गुर भी सिखाए गए तथा बताया कि ताकत के साथ यदि तकनीकी का प्रयोग किया जाये तो कमजोर व्यक्ति भी बलवान को हरा सकता है सही समय पर सही तकनीकी का प्रयोग करना चाहिए। सामने वाले यदि आपसे बलवान है तो पहले अपना बचाव करें और बाद में प्रहार।
सूनसान या एकांत स्थल मेें यदि अकेली हो तो बचाव के बाद वहां से निकलना ही समझदारी है। आत्मविश्वास जितना मजबूत रखे भय नहीं रखे तो अच्छे तरह से अपनी और अन्य लोगों की सुरक्षा कर सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को गुड टच बेड टच के साथ ही सुरक्षा को लेकर अपनाई जाने वाली तकनीकियां डेमो प्रदर्शन करते हुए सिखाई गई। आयोजित प्रशिक्षण में विद्यालय की वार्डन मीना तिवारी, सहायक वार्डन नीलू शर्मा, प्रशिक्षक इरफान खान महिला प्रशिक्षक हर्षिता विश्वकर्मा एवं बीआरसी सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।