पन्ना: तालाब के पानी में डूबने से बालिका की मौत

  • तालाब के पानी में डूबने से बालिका की मौत
  • पानी की गहराई करीब पांच फिट से अधिक थी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-07 09:54 GMT

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। चौकी पहाडीखेरा के ग्राम दिया में बने तालाब में एक १२ वर्षीय बालिका की पानी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार द्रोपदी यादव पिता लाल यादव निवासी ग्राम दिया जो गांव में ही बनें तालाब के पास तक खेलते-खेलते पहुंच गई और तालाब के किनारे काली मिट्टी होने की वजह से अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे पानी मेें चली गई। बताया जा रहा है कि पानी की गहराई करीब पांच फिट से अधिक थी जिस कारण बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्ची के परिजनों ने जब द्रोपती को घर पर नहीं पाया तो उनके द्वारा खोजबीन शुरू की गई जिस पर लोगों ने उसके तालाब के पास खेलने की जानकारी दी जिस पर परिजन तालाब पहुंचे जहां देखा बालिका की तलाश की गई और उसे पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

यह भी पढ़े -अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा महिला इकाई का होली मिलन समारोह आयोजित

Tags:    

Similar News