पन्ना: कीरतपुर सरपंच द्वारा कन्याओं के विवाह में प्रदान किए गए उपहार

  • जनपद पंचायत अजयगढ अंतर्गत
  • कीरतपुर सरपंच द्वारा कन्याओं के विवाह में प्रदान किए गए उपहार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-09 11:04 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत अजयगढ अंतर्गत आने वाले ग्राम कीरतपुर की सरपंच श्रीमती बबीता रामबाबू गौतम द्वारा अनोखी पहल करते हुए पंचायत व आसपास के ग्रामों में ऐसी कन्याओं जिनके विवाह तय हो गए हैं। उनके द्वारा ऐसी कन्याओं को अपनी ओर से लगातार कीमती उपहार प्रदान किये जाते हैं। उनके द्वारा कहा कि गया कि इस प्रकार कन्याओं की मदद करने का जो अभियान चलाया गया है वह निरंतर जारी रहेगा। जिससे गरीब कन्याओं के विवाह में यह उपहार उनके गृहस्थ जीवन में काम आ सकें।

यह भी पढ़े -अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने १ व २ रूपए के सिक्के प्रचलन में लाने सौंपा ज्ञापन

इसी क्रम में ८ जुलाई को पंचायत भवन कीरतपुर में सभी कन्याओं के विवाह में उपहार स्वरूप फ्रिज, कूलर, अलमारी जैसे उपहार मुख्य अतिथि रामनारायण सिंह शिक्षक निजामपुर की उपस्थिति में प्रदान किया गया। जिसमें महिमा अहिरवार पिता बब्लू अहिरवार को फ्रिज, मामा राजपूत पिता नरेन्द्र कुमार राजपूत को फ्रिज, रजनी रैकवार पिता राजकुमार रैकवार को फ्रिज, ऊषा पाल पिता कल्लू पाल को अलमारी, रोशनी पाल पिता भइयालाल पाल को फ्रिज, रूकमिन बसोर पिता हल्कू बसोर को अलमारी तथा कूलर व ज्ञान देवी राजपूत पिता धरमपाल राजपूत को फ्रिज प्रदान किया गया। इस दौरान सभी लडकियां व उनके परिजन भी उपस्थित रहे। सभी ने सरपंच के प्रति आभार जताया है। 

यह भी पढ़े -नगर परिषद गुनौर के विकास में वन विभाग का रोडा,शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित 72 एकड वन भूमि पर नहीं हो पा रहा विकास

Tags:    

Similar News