पन्ना: मुक्त बंधुआ मजदूर पन्ना पहुंचे, जिला पंचायत सीईओ को सुनाई आपबीती

  • मुक्त बंधुआ मजदूर पन्ना पहुंचे
  • जिला पंचायत सीईओ को सुनाई आपबीती

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-01 08:16 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के करीब ४२ मजदूर विगत शनिवार को कर्नाटक के विजयपुरा तथा तेलंगाना के नयनपेट जिले से प्रशासनिक पहल के बाद बंधको के चंगुल से आजाद हो गए थे जो कि अब अपने गांवों और घरो में वापिस लौट चुके है। इसके पूर्व ही विजयपुरा से ही काफी संख्या में अमानगंज तहसील के रामपुर गांव के मजदूर बंधुआ मजदूरी से आजाद होने के बाद जिले में लौटे थे। बंधुआ मजदूरी से मुक्त होने के बाद वापिस लौटे मजदूरो जिनमें पन्ना कोतवाली क्षेत्र ग्राम बराछ एवं कल्याणपुर के अधिकांश मजदूर एवं रैपुरा तहसील मडवा ग्राम मजदूर शामिल है। उन्होंने जिला मुख्यालय पन्ना स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।

यह भी पढ़े -भटहरमेघा के ६ हैण्डपम्प खराब ट्रांसफार्मर जला, पानी की भारी किल्लत

जहां पर कलेक्टर के नहीं होने पर सभी मजदूरों ने जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पूरे घटनाक्रम की लिखित में जानकारी दी गई तथा मजदूरी दिलाए जाने की मांग की गई साथ ही साथ बंधुआ मजदूर अधिनियम के तहत राहत राशि तथा पुर्नवास एवं रोजगार दिलाए जाने का अनुरोध किया है। इस दौरान जनसाहस संस्था से जुडे सामाजिक कार्यकर्ता मजदूरों की मदद के लिए उनके साथ मौजूद थे। जिला पंचायत सीईओ ने मजदूरी की आपबीती सुनकर कहा गया कि मजदूरों को सभी संभव मदद मिल सके इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। शासन की योजनाओ के अंतर्गत वापिस लौटे मजदूरों की स्थिति का सर्वे कराकर उन्हें किन-किन शासन की योजनाओ के माध्यम से लाभाविन्त किया जा सकता है इस पर सभी जरूरी कार्यवाही की जायेगी। स्थानीय स्तर पर काम मिले इसको लेकर भी प्रयास किए जायेगें।  

यह भी पढ़े -उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया में आयोजित हुआ शैक्षिक संवाद

Tags:    

Similar News