सैकडों फिट ऊंचे जल प्रपात से गिरने से चार भैसों व एक गाय की मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। कहीं बाढ, कहीं जलभराव एवं कहीं मार्ग अवरुद्ध होने जैसे हालात निर्मित हो रहे हैं। ०5 जुलाई 2023 की शाम तेज बारिश के दौरान पंचम सिंह यादव उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम जरधोवा की 4 दुधारु भैसें एवं 1 गर्भवती गाय जंगल से चरकर लौटने के दौरान उमरझाला पटपरा नाला एवं बांध के बेस्ट बियर के पानी के तेज बहाव में आने के कारण सैकडों फिट ऊंचे जलप्रपात से नीचे गिरकर काल के गाल में समा गईं।
पीडित पशुपालक पंचम सिंह यादव और उनके पुत्र जहान सिंह यादव जब अपनी भैंसों व गाय को तलाशते हुए जंगल पहुंचे तो भैंसों और गाय को जलप्रपात के नीचे मृत अवस्था में देखा और इसकी लिखित सूचना बराछ चौकी और पन्ना तहसील में देकर शासन-प्रशासन से क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की गुहार लगाई है। बताया गया है कि पंचम सिंह यादव के परिवार का भरण-पोषण पूरी तरह से पशु पालन व्यवसाय पर निर्भर है। पीडित परिवार दुधारू भैंस और गाय की मौत से आहत है और परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट खडा हो गया है।