पन्ना: हाई रिस्क प्रेगनेंसी के लिए जिला अस्पताल में चार बेड रहेंगे उपलब्ध

  • गर्भवती महिलाओं की प्रसव के दौरान उनको मौत से बचाने के लिए
  • हाई रिस्क प्रेगनेंसी के लिए जिला अस्पताल में चार बेड रहेंगे उपलब्ध

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-01 10:53 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गर्भवती महिलाओं की प्रसव के दौरान उनको मौत से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उनको सुविधायें उपलब्ध करवाये जाने के लिए प्रयासरत है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बतलाया कि ऐसी गर्भवती महिलायें जो हाई रिस्क के अंतर्गत हैं उनके स्वास्थ्य को देखते हुए जिला चिकित्सालय पन्ना में चार बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। यदि उनको ऐसा लगता है कि उनकी जान को खतरा है तो वह सात दिन पूर्व आकर जिला चिकित्सालय मेें भर्ती हो सकती हैं जहां पर वह डॉक्टर की निगरानी में रहेगीं ताकि उन्हें प्रसव के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो सके। सीएमएचओ श्री उपाध्याय ने यह भी बतलाया कि ऐसी गर्भवती महिलायें जिनको हीमोग्लोबिन सात ग्राम से कम है उन्हें दो यूनिट ब्लड बगैर डोनेट के दिया जायेगा ताकि रक्त की कमीं के चलते उनके साथ कोई जटिल समस्या उत्पन्न न हो सके।

यह भी पढ़े -वनक्षेत्र में स्थित है माँ झारखण्डन देवी का प्राचीन स्थान, आदिकालीन प्राचीन प्रतिमा के दर्शन से श्रद्धालुओं की मन्नतें होती हैं पूरी

Tags:    

Similar News