नागमणि बेंचना है कहकर बुलाया, लूटपाट एवं हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पास में नागमणि होने और इसे बेंचे जाने के सौदे के लिए बुलाकर उत्तरप्रदेश निवासी चार व्यक्तियों के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट करने और उन चार व्यक्तियों में से एक तीस वर्षीय युवक विकास पाण्डेय उम्र ३० वर्ष की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना से संबधित सूचना मृतक के साथियों द्वारा शाहनगर थाने में दी गई थी जिसके बाद पुलिस द्वारा हत्या का मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना मेें लिया गया था। शाहनगर के पुरैना सुंगहरा के जंगल में घटित हुई घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा सहित वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर पहँुचे थे पुलिस अधीक्षक द्वारा हत्या के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही के लिए टीम गठित की गई और वारदात का खुलासा कर आरोपियों के कार्यवाही के संबध में निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना प्रकरण को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह और एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर को इस संबध में टीम का मार्गदर्शन करने के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा वारदात में शामिल दो आरोपी फरार है। पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें चितवार सिंह पिता पर्वत सिंह बहेलिया उम्र 45 वर्ष, अल्बक पिता तीरू बहेलिया उम्र 19 वर्ष, रूबिया पिता राकेट बहेलिया उम्र 35 वर्ष, इकबाल पिता चितावर बहेलिया उम्र 24 वर्ष सभी निवासी खमतरा शामिल है। पकडे गए आरोपियों के कब्जे से ०२ मोटर साइकिल बिना नम्बर की कीमती करीब 01 लाख रूपये, 05 मोबाइल कीमती करीब 50 हजार रूपये, रक्त रंजित कपड़े एवं आलाजर्ब, चाकू, डंडे कुल मशरूका कीमती करीब 01 लाख 50 हजार रूपये का जप्त किए गए है।
नागमणि की जगह पत्थर दिखाकर रकम लेना चाहते थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकडे गए चार आरोपियों से घटना को लेकर पूँछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन चार लोगों तथा अन्य दो लोगों ने मृतक एवं मृतक के दोस्तों को नागमणि देने का लालच देकर बुलाया गया था। घटना दिनांक को हम लोगों द्वारा मृतक एवं दोस्तों को नागमणि बोलकर एक पत्थर दिखाया तो वह कहने लगे कि यह नागमणि नहीं है इसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया और हम लोगों ने मिलकर चाकू एवं लाठी डण्डों से मारपीट की जिससे मृतक की मौत हो गई एवं उसका दोस्त वहाँ से भाग गया।
इनका रहा सराहनीय योगदान
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहनगर उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा, उपनिरीक्षक मेघा मिश्रा, निरीक्षक संतोष मसराम, सहायक उपनिरीक्षक राघवेंद्र प्रधान भैयामन सिंह, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस टीम में शामिल प्रधान आरक्षक हेमंत रावत, राजकुमार शुक्ला, ईदुल बक्श, बृजेंद्र पायक, नितेश असाटी, सुरेश यादव, महेश विश्वकर्मा, बृजभान बागरी, महिला आरक्षक रश्मि गौर का सराहनीय योगदान रहा है।