ग्राम पंचायत सहित शासकीय अशासकीय विद्यालयों, संस्थाओ में हुआ ध्वजारोहण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-17 07:02 GMT

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। १५ अगस्त को देश का ७७वां स्वतंत्रता दिवस सलेहा सहित क्षेत्राचंल में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सलेहा की सरपंच द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। जहां पर आयोजित ध्वजा रोहण कार्यक्रम में नगर के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्रायें अपने-अपने विद्यालयो से हांथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रभक्ति के गीतो के साथ अमर शहीदों के नारे लगाते हुए पहँुचकर कार्यक्रम सम्मलित हुए। ग्राम पंचायत में आयोजित ध्वजा रोहण कार्यक्रम में पंचायत के सचिव गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, शिक्षक, पत्रकार, विभागों के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। पंचायत के साथ ही नगर के सभी विद्यालयों और संस्थाओ में ध्वजा रोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलेहा में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उनके साथ विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे। नगर में संचालित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सचिव लल्लू लाल गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. अजय चौधरी तथा सलेहा क्षेत्र से जुडी़ ग्राम पंचायतों में गंज सरपंच कल्पना शर्मा,ग्राम पंचायत नचने में चंद्रवती विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत धरवारा सरपंच मल्लू आदिवासी, ग्राम पंचायत कुलगवां मड़ैयन सरपंच कमलेश यादव, ग्राम पंचायत भुलगवां सरपंच शीला बाई दहायत आदिवासी, ग्राम पंचायत छिजौरा सरपंच शशि सिंह, ग्राम पंचायत कठवरिया में सरपंच राम प्रकाश, ग्राम पंचायत नयागांव सरपंच चंद्र ज्योति पाण्डेय, ग्राम पंचायत माल्हन में प्रीति द्विवेदी सरपंच, आयुष केंद्र सथनियां में देव कुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत भितरी मुटमूरू सरपंच रामकुमार यादव, ग्राम भटिया अनु उर्फ अंजुम बानो सरपंच, पंचायत मानिकपुर बृजेश तिवारी सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया। इस अवसर छात्रों द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीत भाषण, प्रहसन आदि प्रस्तुत किए गए। विद्यालयों द्वारा सहभागी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ग्राम सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस दौरान विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय में उपस्थित अतिथियों का स्वागत प्राचार्य हरिराम शर्मा ने किया और समापन पर सभी का आभार व्यक्त प्राचार्य द्वारा किया गया। स्वतंत्रता दिवस की 77 वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई तथा नगर में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय कार्यालयों में स्टाफ उपस्थित रहा।

Tags:    

Similar News