१८ जुलाई से दस्तक अभियान का प्रथम चरण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बाल मृत्यु के प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से चलाये जाने वाले दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन दिनांक १८ जुलाई से ३१ अगस्त २०२३ की अवधि में किया जाना है जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल द्वारा ०५ वर्ष तक के बच्चों के घर-घर जाकर उनकी चिकित्सीय जांच आवश्यक उपचार प्रबंधन हेतु गतिविधियां संचालित की जावेगी जिसमें गंभीर कुपोषण, गंभीर एनीमिया, निमोनिया, बाल कालीन दस्त रोग की पहचान, जन्मजात विकृतियों की पहचान प्रबंधन एवं रेफरल का कार्य किया जावेगा साथ ही ०९ माह से ०५ वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए, अनुपूरण पिलाया जायेगा।
शिशु एवं बाल आहार पूर्ति संबधी समझाईश समुदाय को दी जायेगी। टीकाकरण से छूटे बच्चों की जानकारी ली जायेगी। अभियान के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर पर समस्त विकासखण्डों अधिकारियों एवं कर्मचारियों, एएनएम, एलएचव्ही का प्रशिक्षण अलग-अलग तिथियों आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की उपस्थिति में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रीतेश ठाकुर, जिला एमएण्डई अधिकारी, जिला कम्युनिटी मोबलाईजर द्वारा दिया गया।