पन्ना: एनएमडीसी में अंतर परियोजना टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। हीरा खनन परियोजना मझगवां एनएमडीसी में अंतर परियोजना टेबिल टेनिस टूर्नामेण्ट का फाईनल मैच का आयोजन किया गया। एनएमडीसी मुख्यालय हैदराबाद और बचेली लौह अयस्क खान की टीमों के बीच खेले गए इस अंतिम मैच में बचेली टीम विजेता और मुख्यालय की टीम उपविजेता रही। ज्ञात हो कि पन्ना के मझगवाँ स्थित हीरा खनन परियोजना में 08 सितंबर 2023 को परियोजना प्रबंधन समिति के सदस्य संजय दुबे उप महाप्रबंधक वाणिज्य, मृदुल दीक्षित उप महाप्रबंधक खनन उत्पादन, आर.के. त्रिपाठी सहायक महाप्रबंधक वित्त द्वारा एस.आर. डेहरिया उप महाप्रबंधक सिविल अध्यक्ष खेल सलाहकार समिति डीएमपी पन्ना की उपस्थिति में इस अंतरपरियोजना टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया था।
इस टूर्नामेंट में एनएमडीसी लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाओं जैसे किरंदुल लौह अयस्क खान बचेली, लौह अयस्क खान दोणिमलै, लौह अयस्क खान मुख्यालय एवं हीरा खनन परियोजना मझगवाँ की टीमों ने भाग लिया। 08 सितंबर 2023 से 10 सितंबर 2023 के बीच आयोजित इस टूर्नामेंट में बचेली टीम प्रथम, मुख्यालय टीम द्वितीय, दोणिमलै टीम तृतीय, किरंदुल टीम चौथे और पन्ना टीम पाँचवे स्थान पर रही।