पन्ना: छत्रशाल महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में फेयरवेल का हुआ आयोजन
- स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए
- छत्रशाल महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में फेयरवेल का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें एमए अंग्रेजी के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई वहीं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के संकाय में प्रवेश लेने पर उनका स्वागत करते हुए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। विदाई कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परमार, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा एवं पूर्व कला संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर पी.पी. गौर एवं प्रोफेसर ऊषा मिश्रा, डॉ. उमा त्रिपाठी विभाग अध्यक्ष हिंदी का स्वागत छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।
डॉ. राम मोहन तिवारी विभागाध्यक्ष अंग्रेजी द्वारा अपनी शुभकामनाओं में यम नियम का पालन को सफलता का मंत्र बताया। अंग्रेजी विभाग के सहायक ्रप्राध्यापक डॉ. गुलाब धर एवं डॉ. अंकिता सोनी ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। एमए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्रा चेतना अहिरवार, सारांश श्रीवास्तव, अतुल दहायक, शुभम चौरसिया ने चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्रा नंदिनी शर्मा, स्तुति पाठक, मानसी जडिया, रिया चतुर्वेदी, अर्चना ठाकुर ने एमए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। विदाई एवं स्वागत कार्यक्रम में मिस फेयरवेल मुक्ति जैन एवं मिस्टर फेयरवेल वासु सोनी को प्रदान किया है। मिस फ्रेसर्श प्रिया विश्वास एवं मिस्टर फ्रेशर जयनारायण पाण्डेय को प्रदान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना संदेश दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. एस.के. पटेल, डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ. सिद्धू सिंह, डॉ. रजनीश चौरसिया, डॉ. पीयूषा शर्मा, डॉ. सतीश त्रिपाठी, डॉ. अरविंद मंडेलिया, डॉ. धर्मेंद्र यादव, डॉ. वरदानी प्रजापति, डॉ. सचिन गोयल, डॉ. कविता परवंदा एवं डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ. बी.एन. जायसवाल, अनुराधा चौरसिया एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।