पन्ना: बंसत पंचमी पर चौमुखनाथ में लगा मेला, श्रद्धालुओं का जाम का करना पडा सामना
- बंसत पंचमी पर चौमुखनाथ में लगा मेला
- श्रद्धालुओं का जाम का करना पडा सामना
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। प्रसिद्ध तीर्थस्थल चौमुख नाथ में बसंत पंचमी के अवसर पर तीन दिवसीय का मेले का आयोजन किया जा रहा है मेले के प्रथम दिवस पर हजारों की तादात में सलेहा क्षेत्र से जुड़े हुए सैकड़ो गांव के लोग मेला करने तथा भगवान शिव का दर्शन करने के लिए पहुंचे जहां पर मेले में लोगों द्वारा झूले का लुफ्त उठाया। वही तालाब के किनारे लगे हुए मेले पर सैकड़ों की तादात में दुकानदारों द्वारा प्रतिष्ठान सुशोभित कर मेले की शोभा बढ़ाई। मेला देखने वालों द्वारा अपनी आवश्यक वस्तुओं का क्रय विक्रय किया और बाहर से आए हुए गन्ने, गुब्बारे ए खिलोने को लोगों द्वारा खरीद कर मेले का लुफ्त उठाया। इस मेले में सैकड़ो की तादाद में लोग भगवान शिव का दर्शन करने एवं मेला घूमने के लिए प्रथम दिन पहुंचे। मेला परिसर तक पहुंचाने के लिए आने वाली यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ा। कुछ समाजसेवियों तथा कुछ पुलिसकर्मियों की सहायता से जाम को दुरुस्त करने में अपना योगदान दिया गया तथा ऑटो चालकों द्वारा जाम लगाने में पूरा सहयोग किया गया। जिससे घंटो तक आने जाने वाली दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन पार्किंग में पहुंचने के लिए यात्रियों को असुविधा का भी सामना करना पड़ा।