पन्ना: आबकारी उड़नदस्ता द्वारा चार अलग-अलग स्थानों से जप्त की अवैध शराब

    Bhaskar Hindi
    Update: 2024-04-15 07:41 GMT

    डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शम्भूदयाल जाटव के नेतृत्व में आबकारी जिला उडनदस्ता द्वारा चार अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब पकडी गई है। उडनदस्ता प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुराने पन्ना में कमलाबाई ताल के पास एक खेत पर दबिश देकर विधिवत तलाशी ली गयी। जहाँ आरोपी बसंत प्रजापति पिता ज्ञानी प्रजापति उम्र 23 वर्ष द्वारा खेत में एक गड्ढा बनाकर अवैध शराब छिपाई गयी थी। आबकारी उडनदस्ता द्वारा जब उस गड्ढे को खुदवाया गया तो उसमें अलग-अलग प्लास्टिक के कुप्पों में लगभग 10 लीटर हाथभट्टी महुये की कच्ची शराब और लगभग 60 लीटर महुआ लाहन बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7500 रुपये आँकी गयी। आरोपी के पास इस अवैध शराब के संबध में कोई वैध दस्तावेज या लायसेंस नही पाया गया। जिससे आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (१) का आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

    यह भी पढ़े -चोरी की तीन मोटर साइकिलें बरामद, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    इसके बाद ग्राम जनवार में तीन अलग अलग रिहायशी मकान में दबिश दी गयी। तीनों स्थानों पर अवैध शराब जप्त की गयी। जिसमें श्रीमती अभिलाषा कुशवाहा पति मनोज कुशवाहा उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 10 लीटर हाथभट्टी महुये की कच्ची शराब और 20 लीटर महुआ लाहन जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3500 रुपये है। आरोपी जयपाल यादव पिता मुन्ना यादव उम्र 37 वर्ष के कब्जे से 8 लीटर हाथभट्टी महुये की कच्ची शराब और 15 लीटर महुआ लाहन कीमत 2700 लीटर जप्त किया गया। ग्राम जनवार से ही आरोपी वीर सिंह यादव पिता हेत सिंह यादव के किराने की दुकान और आटाचक्की से 20 पाव देशी शराब सादा कीमत 1400 रुपये जप्त की गई है। चारों आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (१) का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्यवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शम्भूदयाल सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, आबकारी आरक्षक स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, सोनू राजा बुन्देला और सोहेल खान शामिल रहे। 

    यह भी पढ़े -शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना में, मां-बेटे के साथ मारपीट पर मामला दर्ज

    Tags:    

    Similar News