पन्ना: निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

  • निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
  • वीएम वेयरहाउस पहुंचकर ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन के एफएलसी कार्य का जायजा लिया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-13 12:15 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने गत रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस पहुंचकर ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन के एफएलसी कार्य का जायजा लिया। टीम के सदस्य अवर सचिव राकेश कुमार एवं तकनीकी प्रबंधक सुश्री पूर्वी ने गुणवत्ता जांच के अलावा मशीनों के भंडारण और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं तथा सुरक्षात्मक मापदंड की जानकारी भी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही एफएलसी के सभी प्रपत्र, अनुलग्नक, पंजियों का अवलोकन कर एफएलसी के सभी मापदण्डों की समस्याओं का समाधान भी किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलांबर मिश्र सहित एसडीएम अशोक अवस्थी, संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन केन्द्र निर्धारित, किसान एक मार्च तक करा सकेंगे पंजीयन

Tags:    

Similar News