पन्ना: करंट लगने से आठ वर्षीय बालक की मौत

  • करंट लगने से आठ वर्षीय बालक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-09 04:53 GMT

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत पौसी गांव में बने तालाब से पानी की निकासी कर अपने खेतों मे बोये गयें गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे 8 वर्षीय बालक की करेण्ट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। अभी हाल ही में बालक के पिता की भी मृत्यु हो चुकी थी इस दुखित घटना से माहौल गमगीन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह छोटु पिता स्वर्गीय मंगल सिंह जो अपनी मां के साथ पौसी गांव के तालाब स्थित मैङहाई हार में खेतों में गेंहूं की फसल बोकर सिंचाई कर रहा था बुधवार को 3:30 बजे तालाब के पास विद्युत मोटर को चालू करने पहुंचा जिससे गेंहू की सिंचाई हो जाये और जैसे ही उसने निकली विद्युत लाइन में फेस का वायर लगाया और अर्थ का वायर लगा ही रहा था की अर्थ के वायर की चपेट में आने से कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी पौसी गांव के पूर्व सरपंच ओम पुरी ने शाहनगर पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा की कार्यवाही करते मर्ग कायम करते हुये शव को पोस्टमार्टम हेतु शाहनगर के शव विच्छेदन गृह में रखवाया। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़े -टाइगर रिजर्व में प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना १६ से १८ फरवरी तक, निजी संस्था अथवा व्यक्ति भी हो सकते हैं गणना में शामिल

Tags:    

Similar News