पन्ना: कन्या माध्यमिक शाला में शैक्षणिक सेमिनार आत्ममंथन का हुआ आयोजन

  • कन्या माध्यमिक शाला में शैक्षणिक सेमिनार आत्ममंथन का हुआ आयोजन
  • विशेषज्ञों ने बताए शिक्षा को बेहतर करने के तरीके

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-12 07:16 GMT

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में 10 जनवरी को शैक्षणिक सेमिनार आत्ममंथन का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा को उच्च से उत्कृष्ट स्तर तक ले जाना तथा उन्हें इसके बारे में जागरूक करना था। स्कूल के अनुसार उन्होंने माध्यमिक शिक्षा के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया था जिन्हें इस क्षेत्र में 20 वर्षो से भी अधिक का अनुभव है। सेमिनार में अविभावकों को भी आमंत्रित किया गया तथा इस दौरान प्रधानाध्यापक श्रीमती ममता खरे ने अर्धवार्षिक परीक्षाफल घोषित किया एवं बच्चों के द्वारा परीक्षा में की गई गलतियों के बारे में उन्हें बताया तथा शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया कि इन कमियों को दूर कर कैसे वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया जा सकता है। सेमिनार में विनोद सिंह, गोविंद सिंह बुंदेला, बंदू प्रसाद लोधी, राजेंद्र मोहन श्रीवास्तव तथा खूबचंद लोधी ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे पढ़ाई कर परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया जा सकता है। 

यह भी पढ़े -विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Tags:    

Similar News