पन्ना: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय प्रेषित करवाना सुनिश्चित करने के लिए लोकसेवकों की ड्यूटी निर्धारित

  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय प्रेषित करवाना सुनिश्चित करने के लिए लोकसेवकों की ड्यूटी निर्धारित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-15 11:39 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दल 25 अप्रैल को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना से सामग्री वितरण उपरांत मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे। दल के मतदान केन्द्रों पर सकुशल पहुंचने व अन्य वांछित रिपोर्ट पीठासीन व सेक्टर अधिकारी से प्राप्त कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय प्रेषित करवाना सुनिश्चित करने के लिए विधानसभावार लोकसेवकों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। पवई विधानसभा के लिए खनिज निरीक्षक नूतन जैन एवं लैब टेक्नीशियन दिव्या वाहने, गुनौर विधानसभा के लिए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम प्रबंधक कविता खरे एवं सहायक ग्रेड-3 मालती आर्यन और पन्ना विधानसभा के लिए परियोजना अर्थशास्त्री सुनीता श्रीवास एवं सहायक ग्रेड-3 अदिला खान की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़े -ट्रैक्टर-ट्राली पर छलपूर्वक सात साल से कब्जा, वापिस मांगने पर की अभद्रता जान से मारने की धमकी

Tags:    

Similar News