गुनौर पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौंसले बुलंद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-08 05:49 GMT

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। गुनौर थाना पुलिस की निष्क्रियता इन दिनों लोगों के लिए सिरदर्द बनीं हुई और इसका फायदा चोर उठा रहे हैं जिनके द्वारा पिछले डेढ माह में करीब डेढ दर्जन चोरियों की वारदात को अंजाम देकर लोगों की नींद हराम कर रखी है। ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्ती व बीट प्रभारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में हैं कि आखिर पुलिस बल क्या कर रहा है। चोरी की घटना के बद एफआईआर कराने के बाद भी पुलिस चोरों को पकडऩे में नाकाम है। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी गुनौर की पदस्थापना के बाद से चोरी की वारदातें काफी बढी हैं। आखिर इतने महीने बीतने के बाद भी गुनौर पुलिस द्वारा चोरियों का खुलासा क्यों नहीं किया गया। लोगों ने बताया कि वार्ड क्रमांक १३ निवासी श्री खम्परिया ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि दिनांक ४-८ जून २०२३ को जब वह सतना गए हुए थे

और लौटकर अपने घर आए तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरात भी चोरी हो गए। वहीं दूसरा मामला पेट्रोल पम्प कालोनी में रह रहे एक शासकीय शिक्षक के घर दिनांक ०७ मई २०२३ को वह निमंत्रण देने के लिए करही उचेहरा गए हुए थे। उनके घर पर भी चोरों ने हांथ साफ किया और सोने-चांदी के जेवरात व नगदी सहित कुल ५८००० का माल पार कर दिया। इसी प्रकार अन्य चोरी के मामले जिसमें गुनौर मण्डी के पास, शंकरगढ में पानी टैंकर चोरी, ककरहटी रोड सिली में, पडेरी मार्ग स्थित आर्शीवाद गार्डन में मोटरसाइकिल चोरी जैसे करीब डेढ दर्जन चोरियों के मामले थाने में दर्ज है।

इनका कहना है

गुनौर थाना क्षेत्र में जो चोरियां हुई हैं उनमें 10 से 11 चोरियों का खुलासा हो चुका है। जिन क्षेत्रों में चोरियां हुई हैं वहां करीब 4 बीट प्रभारी नियुक्त हैं। अपराधों को रोकने के लिए पुलिस रात में गश्त भी करती है अगर चोरियां हो रही है तो हम क्या करें। ज्यादा जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पन्ना से मिल पाएगी।

विजय अहिरवार

थाना प्रभारी गुनौर

Tags:    

Similar News