जिला पंचायत सदस्य को मारी गोली, मनरेगा तालाब में मशीन का प्रयोग करने का कर रहे थे विरोध

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-16 09:28 GMT

 पन्ना। जिल पंचायत पन्ना के वार्ड क्रमांक ११ से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राजकुमार चौधरी के ऊपर गोली चलने की घटना सामने आई है जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। श्री चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह ग्राम पंचायत सिमरा खुर्द में मनरेगा योजना अंतर्गत एक करोड की लागत से ग्रामीण यांत्रिकी विभाग कार्य एजेन्सी द्वारा बनाए जा रहे तालाब में जेसीबी मशीन का प्रयोग किए जाने का विरोध कर रहे थे। जिससे क्रोधित होकर इस निर्माण कार्य से जुडे लोगों द्वारा उनके ऊपर गोली चला दी गई। उनके द्वारा इस निर्माण कार्य की शिकायत जिला पंचायत के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन को की गई थी। जिस पर दिनांक १४ जून को करीब आधा दर्जन आरोपियों द्वारा उसके साथ अभद्रता करते हुए वाद-विवाद किया गया। जिसकी शिकायत वह मोहन्द्रा चौकी लेकर भी पहुंचे थे परंतु उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई और दिनांक १५ जून को सुबह ९ से १० बजे के लगभग आरोपियों द्वारा उनके साथ मारपीट करते हुए उनके पर गोली चला दी। बरहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News