जिला पंचायत सदस्य को गोली मारी, घायल जिला अस्पताल में भर्तीन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत पन्ना के वार्ड क्रमांक ११ के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राजकुमार चौधरी के ऊपर गोली चलने का घटना सामने आई है। चली गोली से घायल जिला पंचायत सदस्य को जिला अस्पताल पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है गोली लगने से घायल जिला पंचायत सदस्य का आरोप है कि उनके द्वारा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत पवई के ग्राम पंचायत सिमराखुर्द में मनरेगा योजना के अंतर्गत लगभग ०१ करोड की लागत से निर्माण एजेन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के विभागीय अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य में मशीनो से कार्य कराये जाने की जानकारी सामने आने के बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी सहित वरिष्ठ अन्य अधिकारियो को इसकी शिकायत की गई थी।
आरईएस के विभागीय अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कार्य कपितय दंबगो द्वारा विभागीय के साथ सांठगांठ करके करवाया जा रहा है जिसके चलते उक्त कार्य करवाने दंबग उससे नखुश थे और इसी बात को लेकर आधा दर्जन आरोपियो द्वारा गत दिनांक १४ जून को उसके साथ अभ्रदता करते हुए वाद-विवाद किया गया। जिसकी शिकायत करने के लिए वह मोहन्द्रा चौकी पहँुचे परंतु पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की जिसके बाद आज वह दूसरे दिन १५ जून को अपने गांव अतरहाई से करिया होते हुए सिमरिया थाने में शिकायत करने जा रहे थे उसी दौरान करिया और तिघरा के बीच जुनारे का नरवा में चार पहिया वाहन से पहँुचे आधा दर्जन आरोपियो रास्ते में तिरछी करते हुए अपनी गाडी खड़ी कर दी जिसके बाद वह रास्ता बंद हो जाने के चलते अपने वाहन से उतरा तो दिनांक १५ जून को सुबह लगभग ९-१० बजे के बीच वाहन से आए लगभग आधा दर्जन आरोपियो ने तालाब से संबधित कार्य को लेकर लाठी से उसके साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दो के साथ गाली-गलौच करते डण्डे से मारपीट की गई जिनसे बचकर वह भागने लगा तभी उसकी ओर दो गोलियां चली जिसमें से एक गोली उसके पैर स्थित पिंडली के नीचे लगते हुए निकल गई गोली लगने से वहीं गिरकर घायल हो गए जिसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। तब उसने अपने गांव के परचित को उस पर गोली चलने तथा उससे घायल होने की जानकारी दी गई जिसके बाद गांव से उसके परचित पहँुचे तथा उसे पन्ना जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। घटना को लेकर पुलिस द्वारा उसके कथन लिए गए है जिला पंचायत सदस्य के ऊपर गोली चलने की जो घटना सामने आई है उसको लेकर देर शाम तक प्रकरण पुलिस में प्रकरण दर्ज नही होने की जानकारी सामने आई है पुलिस का कहना है कि घटित घटना को लेकर जांच की जा रही है।
इनका कहना है
जिला पंचायत सदस्य के ऊपर गोली चलने को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसको लेकर जांच की जा रही है घटना को लेकर अलग-अलग तरह की जानकारियां है जिसकी जांच के लिए टीम बना ली गई है। फोरेसिंक टीम मामले से जुडे साक्ष्यों को लेकर जांच कर रही है। घटित घटना को लेकर जो भी तथ्य सामने आयेंगे उनके अनुसार दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जायेगी।
धर्मराज मीना
पुलिस अधीक्षक पन्ना