जिला पंचायत सीईओ ने समग्र शिक्षा अभियान प्राथमिक शिक्षा की समीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-23 06:38 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना के सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय के द्वारा समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त विकासखण्ड के बीआरसी, बीएसी, सीएसी उपस्थित रहे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा शालाओं में गणवेश वितरण कार्य, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा की गई इसके बाद शाला में पदस्थ शिक्षकों की नियमित उपस्थिति तथा बच्चों को नियमित अध्ययन कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में परिजयोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र अजय गुप्ता द्वारा दिनांक २५ अगस्त २०२३ को जन शिक्षा केन्द्रो में आयोजित होने वाली ओलंपियाड परीक्षा की तैयारी में चर्चा की गई एवं परीक्षा को सम्पन्न कराने जन शिक्षा केन्द्रवार प्रश्न पत्र पहँुचाने के साथ ओ एम आर सीट वापिस जिले में लाने हेतु निर्देश दिए गए।

बैठक में मेन्टरिंग एप के माध्यम से समस्त शालाओ के निरीक्षण, शेष नामाकन की कार्यवाही दो दिन के अंदर पूरा करने केे लिए निर्देशित किया गया है तथा कहा गया कि कोई भी छात्र हितग्राही मूलक योजना से वंचित नहीं होगा। आयोजित बैठक के दौरान पुस्तक वितरण, साइकिल वितरण की एन्ट्री एप के माध्यम से तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। आयोजित बैठक में डाईट प्राचार्य रवि प्रकाश खरे, जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना पीयूष रजंन श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह गौर, सत्येन्द्र सिंह, गोविन्द तिवारी, बालमुकुन्द तिवारी, राणा प्रताप सिंह, श्रीमती साधना सिंह, भूमिजा सिंह यादव उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News