चुनाव दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ करें निर्वहन, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-07 07:57 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने आज संपन्न हुई टीएल बैठक के अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए गए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को चुनाव दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं मंशानुसार स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन करवाना सुनिश्चित किया जाए। विभागीय अधिकारी विभिन्न शासकीय भवनों में स्थापित मतदान केन्द्रों की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करें और संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक होने पर रंगाई-पुताई, फर्श, खिडकी सहित अन्य मरम्मत कार्य करवाए जाएं। निर्धारित रूट चार्ट अनुसार सडकें भी दुरूस्त रहें। इसके अलावा कार्यालय के उपकरण व वाहन इत्यादि भी सही हालत में हों जिससे अधिग्रहण की स्थिति में चुनाव संपादन के दृष्टिगत किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। अवगत कराया गया कि इस बार 15 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग होगी और नेटवर्कविहीन मतदान केन्द्रों पर फिक्स सीसीटीव्ही कैमरे की व्यवस्था भी की जाएगी।

गंभीरता के साथ प्राप्त करें चुनाव प्रशिक्षण

कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि विधानसभा चुनाव की गतिविधियां प्रारंभ होने के साथ ही आयोग की गाइडलाइन अनुसार चुनाव से जुडे अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण भी होंगे। निर्बाध रूप से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए प्रशिक्षण की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए शासकीय सेवक गंभीरता के साथ चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त करें। जिला अधिकारी यह स्वयं सुनिश्चित करें कि अधीनस्थ कर्मचारी-अधिकारी का नाम प्रशिक्षण प्राप्त करने से न छूटे। इसी तरह यह भी ध्यान रखा जाए कि किसी दिव्यांग अथवा अन्य जायज कारणों से चुनाव संपन्न करवाने में असमर्थ शासकीय सेवक की ड्यूटी न लगे। लोकतंत्र के उत्सव में सहभागिता के लिए सभी शासकीय सेवकों का नाम मतदाता सूची में जुडवाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि इस बार विकेन्द्रीकृत व्यवस्था के तहत चुनाव आयोग को विधानसभा मुख्यालय स्तर से सामग्री वितरण व सामग्री जमा करने के बारे में प्रस्ताव भेजा गया है। विधानसभा मुख्यालय में मिनी स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। मतगणना जिला मुख्यालय पर की जाएगी।

इस बावत भी आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन कर लिया जाए। उन्होंंने कहा कि मतदाताओं को मतदान में सहभागिता के लिए विभिन्न गतिविधियों के जरिए जागरूक व प्रेरित भी किया जाए। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों व लंबित टीएल सहित जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा कर समय सीमा में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय के साथ जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दें। नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना भी सुनिश्चित करें। सभी कार्यालय प्रमुख शासन के पत्रों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को विगत दिवसों की भांति नियमित रूप से कार्यालय निरीक्षण, वन विभाग से संबंधित अनुमति व समन्वय के संबंध में आवश्यक कार्यवाही, 10 जुलाई को लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त राशि के वितरण कार्यक्रम में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित लाडली बहनों का एक्टिविटी कैलेण्डर तैयार करने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही लीड बैंक अधिकारी को योजना से मिलने वाली राशि का लाडली बहनों द्वारा सदुपयोग के संबंध में काउंसलिंग करने का जिम्मा भी सौंपा। गांव में आजीविका के साधन विकसित करने तथा आदिवासी समुदाय के लोगों को सशक्त बनाने की कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में भी चर्चा की गई।

Tags:    

Similar News