पन्ना: चार महीने से नहीं मिली दिव्यांग को पेंशन

  • पेंशन योजना के तहत बडी संख्या में दिव्यांगजनों, बुजुर्गों का गुजारा
  • चार महीने से नहीं मिली दिव्यांग को पेंशन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-08 07:09 GMT

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बडी संख्या में दिव्यांगजनों, बुजुर्गों का गुजारा हो रहा है किंतु समय पर पेंशन नहीं मिलने के चलते हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। मोहन्द्रा कस्बा अंतर्गत आने वाले बजरंग दल मोहल्ला में दिव्यांग हितग्राही को चार माह से पेंशन नहीं मिली है। हितग्राही चोखेलाल लखेर ने बताया कि पेंशन नहीं आने के संबध में उनके द्वारा पंचायत के सरपंच को भी जानकारी दी थी किंतु उनके स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने से दैनिक जरूरत के खर्च के लिए परेशानी उठानी पड रही है। दिव्यांग चोखेलाल ने बताया कि पंचायत कार्यामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बडी संख्या में दिव्यांगजनों, बुजुर्गों का गुजारालय बाजार में था तो वहां आसानी से पहुंच जाते थे और अधिकारियों-कर्मचारियों का मिलना आसान रहता था लेकिन जब से ग्राम पंचायत कार्यालय बस स्टैण्ड में लगना शुरू हुआ तब से वहां पहुंचना और पंचायत के कर्मचारियों से मिल पाना कठिन हो गया है। 

यह भी पढ़े -रानीगंजपुरवा के आधार सागर में श्रृद्धालुओं के लिए करवाया गया फर्शीकरण

Tags:    

Similar News