पन्ना: रास्ता भटकी बालिका को डायल १०० ने पहुंचाया परिजनोंं के पास

  • जिले के थाना गुनौर अंतर्गत बस स्टैण्ड के पास
  • रास्ता भटकी बालिका को डायल १०० ने पहुंचाया परिजनोंं के पास

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-29 11:20 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के थाना गुनौर अंतर्गत बस स्टैण्ड के पास एक बालिका को घूमते हुए देखा गया जिसने बताया कि वह अपने घर का रास्ता भटक गई है। एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना डायल १०० कंट्रोल रूम को दी गई जिस पर सूचना मिलते ही थाना गुनौर में तैनात डायल १०० वाहन के स्टॉफ आरक्षक विनस पाण्डेय एवं पायलेट पुरुषोत्तम लखेरा ने मौके पर पहुँचकर बालिका को संरक्षण में लेकर बालिका से पूछताछ की। बालिका ने डायल १०० स्टॉफ को बेली ग्राम का निवासी होना बताया। डायल १०० वाहन बालिका के बताए अनुसार उसके ग्राम बेली हिनौती लेकर पहुंचे और बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। वहीं परिजनों ने बताया कि बालिका अपने परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से दूर चली गई थी और रास्ता भटक गई थी। डायल १०० के प्रति बालिका के परिजनों ने आभार व्यक्त किया है। 

यह भी पढ़े -दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चले लाठी-डण्डे, शाहनगर थाना अंतर्गत कचौरी गांव स्थित खिरका हार में हुई घटना

Tags:    

Similar News