पन्ना: डेंगू प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के उपलक्ष्य में
  • डेंगू प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-04 08:26 GMT

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के उपलक्ष्य में मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया रथ को डॉ. अभिषेक जैन सीबीएमओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। डॉ. जैन द्वारा बताया गया कि इसके अंतर्गत डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रथ निकाला जाता है। यह वाहन ब्लॉक देवेंद्रनगर के ग्रामों में मलेरिया डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम व उससे बचाव हेतु लोगों को जागरूकता फैलाने का कार्य करता है। कमलेश प्रजापति एमटीएस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर द्वारा अवगत कराया गया कि कोई भी बुखार मलेरिया, डेंगू अथवा चिकनगुनिया हो सकता है यदि यह रोग किसी को आता है तो आप अपने नजदीकी और स्वास्थ्य केंद्र में या स्वास्थ्य संस्थानों में जाकर के जांच करावें और पूर्णता नि:शुल्क इलाज लें।

यह भी पढ़े -बोपन्ना-एब्डेन डच जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में, नागल बाहर

मलेरिया डेंगू व चिकनगुनिया एक गंभीर बीमारी है इसको रोकने के लिए हमें जागृत रहना होगा जिसमें मच्छर से फैलने वाले वॉहक जनित रोग मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से सुरक्षा के लिए मच्छर के काटने से बचाना सबसे अच्छा उपाय है। इसमें बताया गया कि वर्षा काल में जगह-जगह पर पानी इक_ा हो जाने से उसमें मच्छरों की उत्पत्ति व वृद्धि होती है यह मच्छर रोगी व्यक्ति को काटने पर संक्रमित हो जाते हैं। संक्रमित मच्छर के काटने से स्वस्थ व्यक्ति मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया रोग से पीडित हो जाता है। इन बीमारियों का बचाव साफ पानी में पैदा होने वाले मच्छरों के लार्वा को नियंत्रण करना अनिवार्य है यह लार्वा छत पर रखी पानी की खुली टंकियां, टूटे बर्तन, मटके, कुल्हड़, गमले व बेकार टायर, नारियल का खोल बिना ढके बर्तन किचन गार्डन में रुका हुआ पानी गमले फूलदान सजावट के लिए बने वाले में एकत्रित जल में मच्छर अपने अंडे देकर लार्वा बनाते हैं और फिर मच्छर बन जाते हैं जो कि हमारे लिए घातक होते हैं। इन्हें पनपने से रोकना सबसे अच्छा उपाय होता है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े -8 ब्लैक स्पॉट पर हुई 34 लोगों की मौत, भोपाल में अटकी फाईल, सुरक्षा के नहीं हो रहे इंतेजाम

Tags:    

Similar News