पन्ना: डेंगू नियंत्रण सबकी चिन्ता, सबकी भागीदारी: जिला मलेरिया अधिकारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला मलेरिया अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि वर्तमान में डेंगू, चिकुनगुनिया संक्रमण काल चल रहा है। ऐसे में इन बीमारियों से बचाव हेतु घरों में संग्रहित पानी को सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें। यदि संग्रहित पानी को बदलना संभव न हो तो काई भी तेल इतनी मात्रा में डालें कि पानी के ऊपर एक सतह बन जाये, पानी के बर्तनों को ढंककर रखें। डेंगू फैलाने वाला मच्छर दिन में काटता है। जिसके लिए फुल अस्तीन के कपडे पहने, सोते समय हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें। डेंगू के लक्षण समझ में आने पर तत्काल ही चिकित्सक से सलाह लें। स्वयं से कोई भी दवा का सेवन कर करें। डेंगू की जांच एवं उपचार की सुविधा जिला चिकित्सालय पन्ना में नि:शुल्क उपलब्ध है। डेंगू नियंत्रण हेतु जिला मलेरिया कार्यालय की टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 5 टिकुरिया मोहल्ला पन्ना में आज दिनांक २९ सितम्बर 2023 को फीवर सर्वे, लार्वा सर्वे व विनष्टीकरण का कार्य किया गया। इस दौरान 71 घरों में निरीक्षण किया गया जिसमें 6 घरों में लार्वा पाया गया कुल 483 कन्टेनर चेक किये गये जिनमें से 6 बर्तनों में लार्वा पाया गया। जिसको टीम के द्वारा अपने समक्ष नष्ट करवाया गया एवं लोगो को डेंगू से बचाव व नियंत्रण हेतु जागरुक किया गया।