५वीं और ८वीं के बच्चों के नाम, सरनेम, माता-पिता के नाम में त्रुटियां बीआरसी में जाकर सुधरवायें
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कक्षा ५वीं और ८वीं के बच्चो को अगस्त में अंकसूची वितरित की जायेगी इसकी तैयारी जिला स्तर पर पूरी कर ली गई है। दोनों कक्षाओं के किसी बच्चे के नाम, सरनेम, पिता के नाम, माता के नाम में गलती और जन्मतिथि गलत है तो बीआरसी के पास जाकर सुधरवा सकते हैं। भोपाल से सुधार कार्य के लिए जिला स्तर पर डीपीसी को एडिट ऑप्शन दिया गया है। कुछ दिनों तक पोर्टल पर ऑप्शन खुला रहेगा उसके बाद बंद हो जायेगा। बंद हो जाने के बाद अगर कोई बच्चा सुधार कार्य के लिए पहँुचा तो काम नहीं होगा। दोनों कक्षाओ की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद जो विद्यार्थी अनुत्र्तीर्ण हुए थे उनकी भी परीक्षा हो चुकी है। इसका रिजल्ट घोषित होने के बाद अब अंक सूची छपने का कार्य शुरू होने वाला है। स्कूल शिक्षा विभाग ने अंकसूची छापने की जिम्मेदारी जिला स्तर पर बीआरसी और डीपीसी को सौंपी है। छपाई के लिए मटेरियल भी आ चुका है। बच्चों का एडिट ऑप्शन बंद होने के बाद अंकसूची छापने का काम शुरू हो जायेगा।
आठ दिन में ४०० का सुधार कार्य
जिला शिक्षा केन्द्र के प्रोग्रामर ने बताया कि ८ दिन पूर्व सुधार कार्य से संबधित एडिट ऑप्शन खुला था छात्र अथवा माता-पिता, बच्चों के नाम, सरनेम, पिता-माता के नाम, जन्मतिथि के सुधार संबधी कार्य के लिए बीआरसी को जानकारी और दस्तावेज उपलब्ध कराये है वह उपलब्ध होने पर सुधार संबधित कार्यवाही की जा रही है। पिछले ८ दिन में लगभग ४०० बच्चो के गलतियां सुधार के लिए डीपीसी को उपलब्ध बीआरसी से दस्तावेज पर सुधार की कार्यवाही करते हुए प्रोफाइल में अपडेट की गई है। जिन बच्चों में उक्त संबध में गलतियां है वे दस्तावेजो के साथ बीआरसी कार्यालय पहँुचे इस संबध में स्कूलो को भी सूचित किया गया है।
इनका कहना है
अंकसूची छपने के बाद अगर बच्चों के नाम, सरनेम, पिता-माता अथवा जन्मतिथि में कोई गलती रह गई है तो उसके लिए उन्हें एडिट ऑप्शन इस कार्य के लिए मिला है। कोई भी गलती हो गई है तो बच्चे/अभिभावक बीआरसी के यहां दस्तावेज सुधार कार्य के लिए तत्काल उपलब्ध करवायें जिससे काम किया जा सके। इसके पश्चात सुधार की यह प्रक्रिया काफी लंबी रहेगी जिसमें परेशानी होगी। दोनां कक्षाओं की अंकसूची का वितरण अगस्त माह में होगा।
अरूण शंकर पाण्डेय
परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना