गैलरी में मोटर साइकिल खडे करने को लेकर विवाद,पति-पत्नी के साथ मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज थाने केे ग्राम कोट में घर की गैलरी के रास्ते में मोटर साइकिल की बात को लेकर दो सगे परिवारों के बीच हुए वाद-विवाद में लात-घूसों तथा लाठी-डण्डे से मारपीट की घटना सामने आई है। मारपीट की घटना में चोटिल प्रेमलाल पिता छबूलाल निवासी ग्राम कोट में अपनी पत्नी रोशनी के साथ थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने आरोपी जगप्रसाद तथा उसके दामाद देशराज,जगप्रसाद की पत्नी गीता एवं लडक़ी चाहना के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के संबध में फरियादी प्रेमलाल ने बताया कि घर में ०६ फिट की गैलरी है जहां से उसका परिवार एवं उसके भाई जगप्रसाद का परिवार निकलता है। दिनांक १३ जून करीब ०९:३०बजे वह घर से काम पर जाने के लिए निकला तो बडे भाई जगप्रसाद के दामाद देशराज ने गैलरी में आड़ी मोटर साइकिल खड़ी की थी जिसे हटाने के लिए जब उसने कहा तो वह गालियां देने लगा।
मना करने पर बडे भाई जगप्रसाद लाठी लेकर पहँुचा और गालियां देने लगा इसी दौरान फरियादी की पत्नी रोशनी आ गई जगप्रसाद की पत्नी गीता और उसकी लडकी चाहना आई गई सभी लोग एक राय होकर गालियां देने लगे दामाद देशराज ने माथे में लकड़ी का डण्डा मारा जो उसके माथे पर लगा जिससे वह गिर गया तथा खून निकलने लगा। पत्नी रोशनी बचाने आई तो बडे भाई जगप्रसाद ने उसके सिर पर लाठी मारी तथा उस पर लाठी से हमला किया। उसके बाद चारो लोग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।