पन्ना: ठेकेदार की अनियमितता हुई उजागर, बनाई गई पुलिया को तुडवाया
- ठेकेदार की अनियमितता हुई उजागर, बनाई गई पुलिया को तुडवाया
- अजयगढ मुख्य मार्ग से गहलोत पुरवा तक एक करोड की लागत से किया जा रहा सडक मार्ग का निर्माण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना विधानसभा क्षेत्र के अजयगढ विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली ग्राम तरौनी के गहलोतपुरवा तक अजयगढ मुख्य मार्ग से सडक बनाये जाने का कार्य पन्ना विधायक व तत्कालीन खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के प्रयासों से शासन से स्वीकृत कराकर उसका विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले भूमिपूजन करके शुरू कर दिया गया था लेकिन लगभग एक किलोमीटर के सडक निर्माण का कार्य जिसकी लागत एक करोड रूपए की है जिसे ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था वह पुलियों का निर्माण करने एवं गिट्टी, मिट्टी डालने के बाद गायब हो गए थे। जब मौके पर जाकर देखा कि किये गए कार्य में संबधित ठेकेदार द्वारा व्यापक पैमाने पर अनियमिततायें की गईं हैं। इस समाचार पत्र में २९ जनवरी २०२४ को प्रमुखता के साथ इस समाचार को प्रकाशित कर जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था।
खबर को लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सुरेश पाण्डेय ने मौके पर जाकर बनाई जा रही सडक का निरीक्षण किया तो उन्होंने पाया कि जो इस मार्ग में पुलियों का निर्माण कराया गया है उसको स्टीमेट के अनुसार नहीं बनाया गया है साथ ही सडक निर्माण में जिस हिसाब से गिट्ट व मिट्टी का उपयोग होना चाहिए वह भी नहीं किया गया। हालांकि कार्यपालन यंत्री के द्वारा एक बार नहीं दो-तीन बार इसका निरीक्षण किया और ठेकेदार को निर्देश दिए कि बनाई पुलियों को तोडकर वह पुन: नवीन पुलियों का निर्माण करें। अभी एक पुलिया को तोडा गया है जिससे यह स्पष्ट हो गया कि इस र्का को कर रहे ठेकेदार द्वारा लापरवाही करते हुए अनियमितता की गई है यदि मौके पर जाकर ग्रामवासी व वहां से निकलने वाले लोगों को हो रही परेशानियों को उजागर नहीं किया जाता तो हो सकता था कि गुणवत्ताविहीन कार्य करके उसको पूरा कर दिया जाता है।
इनका कहना है
पुलिया के दोनों तरफ की चौडाई कम थी उसको तोडकर कार्य कम्पलीट कर दिया गया है जो मिट्टी कम थी वह भाी डालकर रोलर चलवा दिया गया है।
आकाश अग्रवाल, ठेकेदार
मैने इस सडक का तीन बार निरीक्षण किया है पुलिया को तुडवा दिया गाय है। इस मार्ग में चार पुलिया बनाई गई है सडक गुणवत्तापूर्ण बनें इस बात के निर्देश ठेकेदार को दिये गए हैं।
सुरेश पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना