पन्ना: सलैया फेरन सिंह में सेल्समैन की मनमानी से उपभोक्ता परेशान
- सलैया फेरन सिंह में सेल्समैन की मनमानी से उपभोक्ता परेशान
- महीनों से नहीं मिल रहा है खाद्यान्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के शाहनगर तहसील अन्तर्गत ग्राम सलैया फैरन सिंह के उपभोक्ताओं ने कलेक्टर के नाम दिये गये आवेदन के माध्यम से बताया कि हम लोगों को कई महीनों से राशन नहीं मिल रहा है। सैल्समैन द्वारा पीओएस मशीन में फिंगर लगवा लिये जाते हैं तथा एक महीना छोडकर राशन का वितरण किया जाता है। अनेक उपभोक्ताओं को पांच-पांच माह तक राशन नहीं मिल रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि अनेकों बार जिम्मेदार अधिकारीयों से भी शिकायत की गई। इसके बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि विक्रेता अरूण खरे द्वारा राशन वितरण में लगातार गोलमाल किया जाता है। मार्च माह समाप्त हो गया है फिर भी अभी तक मार्च माह का खाद्यान वितरित नहीं किया गया है।
जब सेल्समैन से कहा जाता है तो उसके द्वारा बताया जाता है कि जिस माह में खाद्यान्न आता है उसका वितरण हो जाता है और जिस माह में नहीं आता है तो खाद्यान वितरित करना संभव नहीं हैं। इस प्रकार से उपभोक्ताओं का गुमराह किया जाता है। जबकी शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह उपभोक्ताओं को राशन वितरण करने के निर्देश हैं तथा कार्यालय समयानुसार प्रतिदिन दुकान खोलने के भी निर्देश है लेकिन सेल्समैन महीने मे दो चार दिन ही दुकान खोलकर मनमाने ढंग से खाद्यान का वितरण करते है।