पन्ना: किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी व अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

  • किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी व अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
  • वर्तमान में खाद, बीज व डीजल के रेट बढने से कृषि कार्य काफी मंहगा हो चुका है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-28 08:40 GMT

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुनौर द्वारा तहसीलदार गुनौर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कांग्रेस कार्यक्र्ताओं की ओर से देश व प्रदेश के किसानों की मांगों को प्रमुखता के साथ उठाते हुए कहा गया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दिलाई जाये। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा द्वारा अपने घोषणा पत्र में गेहूं के लिए २७०० रूपए प्रति क्ंिवटल व धान के लिए ३१०० रूपए प्रति क्ंिवटल के हिसाब से किसानों से उनकी उपज खरीदने का वादा किया गया था लेकिन सरकार बनने के बाद भाजपा इस वादे को भूल गई है। जिससे किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है और किसानों की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

यह भी पढ़े -जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने किया मण्डल परीक्षाओं का निरीक्षण

वर्तमान में खाद, बीज व डीजल के रेट बढने से कृषि कार्य काफी मंहगा हो चुका है। वहीं बेमौसम बारिश के कारण तहसील गुनौर के किसानों की मसरी, बटरी की फसल को भारी नुकसान हुआ है जिसका सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अरूण कुमार गौतम, सेवादल पटेल, केसरी अहिरवार, जगदीश पटेल, रामोधर सिंगरौल, कुलदीप, देशराज सिंगरौल, सूरीबाई, कालू पटेल व अन्य कांग्रेस कार्यक्र्ता उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े -आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक आयोजित

Tags:    

Similar News