पन्ना: छत्रशाल महाविद्यालय में ऊर्जा बचत और ग्रीन एनर्जी पर प्रतियोगिता आयोजित

  • छत्रशाल महाविद्यालय में ऊर्जा बचत और ग्रीन एनर्जी पर प्रतियोगिता आयोजित
  • तीनों संकाय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-09 08:03 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार के निर्देशन में महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा ऊर्जा बचत और हरित ऊर्जा विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के तीनों संकाय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में छात्र केशव राजा बीएससी प्रथम वर्ष को प्रथम स्थान, राजदीप सोनी एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर को द्वितीय स्थान जबकि छात्र सरहद सुल्ताना बीएससी तृतीय वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिया जाएगा जबकि प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले अन्य छात्र-छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन पर्यावरण नियोजन और समन्वय संगठन एप्को भोपाल के प्रयोजन में मिशन लाइफ के अंतर्गत महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल व उनकी टीम के सदस्य डॉ. पुष्कर कुमार सिंह, डॉ ऋषभ देव साकेत तथा डॉ. मयंक सिंह ने किया। इको क्लब मेंटर्स संजय, ममता व आयुष आदि ने आयोजन व्यवस्था में सहयोग किया। 

यह भी पढ़े -बारहवीं कक्षा अंग्रेजी के पेपर में शामिल हुए ९३९३ परीक्षार्थी, जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हो रही मण्डल की बोर्ड परीक्षायें


Tags:    

Similar News