पन्ना: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई आउट सोर्स कर्मी काम बंद कर धरने पर बैठे
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई आउट सोर्स कर्मी काम बंद कर धरने पर बैठे
- आउट सोर्स कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतना का भुगतान नही हो रहा
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई अंतर्गत आउट सोर्स पर काम करने वाले सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी, एनआरसी, स्पोर्ट स्टॉफ रसोईया हेल्परों की नाराजगी नियुक्ता एजेंसी कामथेन सिक्योरिटी सर्विस इन्दौर को लेकर सामने आ रही है। आउट सोर्स कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतना का भुगतान नही हो रहा है रसोईयों को १४ महिनों का मनादेय नही मिला है। सफाई कर्मियों सहित अन्य कर्मचारियों के पीएफ नंबर नही बनवाए गए है जिससे पीएफ कटौती के लाभ से वंचित है वेतन के भुगतान को लेकर भी मनमानी के एजेंसी पर आरोप लगे है। उक्त मामलो को लेेकर आउट सोर्स कर्मियो द्वारा कम्पनी प्रबंधन और अस्पताल प्रबंधन से मांग रखी जाती रही है किन्तु कार्यवाही नही होने पर आउट सोर्स कर्मियों द्वारा काम बंद करके धरना प्रदर्शन की शुरूआत कर दी है। आंदोलनरत कर्मचारी स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में धरन पर बैठे है इनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों को लेकर कार्यवाही नहीं होती तब तक वह काम पर नही जायेंगे।
यह भी पढ़े -बीच-बचाव करने वालों के विरूद्ध मामला दर्ज होने के खिलाफ एसपी को सौंपा गया मांग पत्र