पन्ना: महाविद्यालय संघर्ष समिति की बैठक संपन्न

  • रैपुरा क्षेत्र में महाविद्यालय की मांग को लेकर
  • महाविद्यालय संघर्ष समिति की बैठक संपन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-29 11:08 GMT

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा क्षेत्र में महाविद्यालय की मांग को लेकर महाविद्यालय संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन रविवार दोपहर गांधी चबूतरा के पास किया गया। जिसमें क्षेत्र के लिए महाविद्यालय की जरूरत पर विचार विमर्श करते हुए इसकी मांग को तेज किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि सरकार को क्षेत्र के विकास के लिए महाविद्यालय की मांग को जल्द पूरा करना चाहिए। हर वर्ष सैकड़ों छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। बैठक में सभी ने एक बार पुन: पवई विधायक प्रहलाद लोधी से मिलने एवं उन्हें क्षेत्र को महाविद्यालय की जरूरत से अवगत कराने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्र का एक प्रतिनिधि मंडल पवई विधायक से उनके निज निवास पर मिला था तब विधायक प्रहलाद लोधी ने जल्द महाविद्यालय खोलने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र सौंपा था।

यह भी पढ़े -नेशनल जल जीवन मिशन के पदाधिकारियों ने किया ग्राम तारा का भ्रमण

लगभग दो लाख की आबादी और पन्ना जिले की सबसे सुदूर तहसील में एक भी महाविद्यालय न होने से हजारों छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रहते हैं। आजादी के इतने वर्षो बाद भी अंचल में उच्च शिक्षा का स्तर न्यूनतम है। रैपुरा तहसील लगभग 110 से भी अधिक गांवों में के बच्चे उच्च शिक्षा से वर्षो से वंचित हो रहे हैं। पन्ना जिले की सुदूर तहसील रोजगार के साधन न होने से प्रति व्यक्ति आय भी बहुत कम है जिससे लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर के शहरों में नहीं भेज पाते। विशेषकर लड़कियों की संख्या उच्च शिक्षा में सबसे कम है। रैपुरा में विगत चार वर्षों से भोज विश्वविद्यालय का अध्ययन केन्द्र भी बंद हैं। 

यह भी पढ़े -सागौन तस्करों पर वन विभाग ने की कार्यवाही, मोटसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

Tags:    

Similar News