पन्ना: कलेक्टर ने मतदान दल के प्रशिक्षण का लिया जायजा

  • जिला मुख्यालय पर आयोजित मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण
  • कलेक्टर ने मतदान दल के प्रशिक्षण का लिया जायजा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-15 11:34 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने छत्रसाल महाविद्यालय सहित डाइट और मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर मतदानकर्मियों को मतदान प्रक्रिया, मशीन संचालन और निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत रहने के निर्देश दिए। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने और निर्धारित प्रक्रियाओं का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मतदान निष्पक्ष, स्वतंत्र रूप से संपन्न हों इसका उत्तरदायित्व मतदान दल और सेक्टर अधिकारी का होगा। इसलिए आवश्यक है कि ईव्हीएम मशीनों का संचालन करके भी देख लें। किसी समस्या पर मास्टर ट्रेनर्स से संपर्क कर समस्याओं का समाधान कराएंए जिससे मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पडे।

यह भी पढ़े -ट्रैक्टर-ट्राली पर छलपूर्वक सात साल से कब्जा, वापिस मांगने पर की अभद्रता जान से मारने की धमकी

Tags:    

Similar News