कलेक्टर ने किया विभिन्न शेडो एरिया के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रशसानिक कसावट शुरू हो गई है। इसी के चलते कलेक्टर पन्ना हरजिंदर सिंह द्वारा आज पन्ना विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ मतदान केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों में जाकर स्वयं व्यवस्थाओं को देखा गया। उनके द्वारा सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि शैडो एरिया की सूची का पुन: परीक्षण कर रिपोर्ट भेजें। उन्होंने निर्देश दिए कि दिनांक ०१ अक्टूबर तक जिनकी आयु १८ वर्ष पूर्ण हो रही है ऐसे व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुडने से छूटना नहीं चाहिए। यदि किसी मतदाता की समग्र आईडी या आधार कार्ड में त्रुटि है तो सभी एसडीएम, सीईओ तथा सीएमओ विशेष अभियान चलाकर इसका निराकरण एक सप्ताह में करें। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा निरीक्षण के दौरान ग्राम पाठा पहुंचकर ग्रामवासियों से विभिन्न समस्याओं जैसे खाद्यान्न वितरण, पेंशन आदि की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान उन्हें ग्राम पाठा में ग्रामवासियों द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला में शिक्षकों के नियमित रूप से विद्यालय नहीं आने की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर उनके द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना को इसकी जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान एसडीएम पन्ना अशोक अवस्थी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।