पन्ना: जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर ने ध्वजा रोहण कर ली परेड की सलामी

  • आन-बान, शान से लहराया ७५वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा
  • जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर ने ध्वजा रोहण कर ली परेड की सलामी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-28 08:06 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ७५वां गणतंत्र दिवस २६ जनवरी जिले में परंपरागत तरीके से हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित हुआ। जहां पर मुख्य अतिथि कलेक्टर पन्ना हरजिंदर सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। इस दौरान राष्ट्रगान की धुन बजाई गई और हर्ष फायर किया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर पन्ना ने पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा के साथ खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया गया। रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कंवर भी साथ में थे। मुख्य अतिथि कलेक्टर द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के डॉ. मोहन यादव के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व प्रजातंत्र रक्षकों का सम्मान भी किया गया। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में नगर पालिका पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, नपा उपाध्यक्ष आशा गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, एसडीएम अशोक अवस्थी, शासकीय सेवक गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.विनय श्रीवास्तव एवं प्रमोद अवस्थी द्वारा किया गया। शिक्षा विभाग के स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बैण्ड की धुन पर लयबद्ध होकर पीटी व्यायाम का प्रदर्शन किया गया।

१३ प्लाटूनो ने किया परेड प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में १३ प्लाटूनो ने परेड प्रदर्शन कर आकर्षक मार्च फास्ट की प्रस्तुति देते हुए तिरंगे के साथ ही समारोह में उपस्थित अतिथियों और आगंतुको का उत्साहपूर्वक अभिवादन किया गया। उपनिरीक्षक भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसएफ १०वीं वाहिनी,बिसवल सागर हाल केैम्प पन्ना, सब इंस्पेक्टर श्रीकृष्ण मावई के नेतृत्व में जिला पुलिस बल पुरूष क्रमांक- १ सब इंस्पेक्टर रामचरण के नेतृत्व में जिला पुलिस बल पुरूष दल क्रमांक- २, प्लाटून कमाण्डर सत्यपाल के नेतृत्व में होम गार्डस नगर सैना,सब इंस्पेक्टर प्रज्ञा परौहा के नेतृत्व में जिला पुलिस बल महिला,वन रक्षक संजू कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग उत्तर वनमण्डल, सीनियर अंडरआफीसर गौरव जैन के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर छत्रसाल कॉलेज के दल,सीनियर अंडर आफिसर शिवांशी पटेल के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर महिला दल,दल नायक लवली अहिरवार के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय का दल, केैप्टन गुडिया बहना के नेतृत्व में शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का गाइड दल,केैप्टन निश्चल पटेल के नेतृत्व में स्काउड दल, ईस्मता बानो के नेतृत्व में मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का रेडक्रास गल्र्स दल, राधिका रैकवार के नेतृत्व में सौर्य दल, परेड प्रदर्शन में शामिल हुआ। परेड प्रदर्शन में शस्त्र प्लाटूनो में से एसएएफ १० वाहिनी को प्रथम,जिला पुलिस बल दल क्रमांक- १ को द्वितीय तथा दल क्रमांक -२ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं नि:शस्त्र प्लाटूनो के दल में छत्रसाल महाविद्यालय के सीनियर एनसीसी पुरूष दल को प्रथम, महिला दल को द्वितीय तथा वन विभाग उत्तर वनमण्डल दल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़े -तेलंगाना से मुक्त हुए पन्ना के बंधक बनाए गए 14 मजदूर

सांस्कृतिक कार्यक्रम सीनियर में मनहर कन्या,जूनियर में नवोदय विद्यालय को प्रथम

गणतंत्र दिवस में आधा दर्जन विद्यालयो के दलो द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि का संदेश देने वाले आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने उपस्थित हजारो की संख्या में दर्शकों,बच्चों तथा अतिथियों का मनमोह लिया सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सीनियर वर्ग ग्रुप में शासकीय मनहर कन्या उचचर माध्यमिक विद्यालय पन्ना को प्रथम लिस्यू आनंद हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना को द्वितीय और सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि जूनियर विंग में जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया को प्रथम, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल पन्ना को द्वितीय तथा महारानी दुर्गा राजलक्ष्मी स्कूल पन्ना को तृतीय स्थान मिला।

यह भी पढ़े -बोपन्ना ने एबडेन के साथ पुरुष युगल खिताब जीता, सबसे उम्रदराज प्रमुख विजेता बने

आधा दर्जन विभागो ने झांकियों में प्रस्तुत की अपनी उपलब्धियां

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आधा दर्जन विभागों जिनमें महिला बाल विकास विभाग,जल जीवन मिशन,जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना स्वास्थ्य विभाग,उद्यानिकी विभाग, अनुसूचित जाति,जनजाति कल्याण विभाग द्वारा अपनी झांकी का प्रदर्शन मुख्य समारोह में किया गया। विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी में इस बार नतीजे घोषित नही किए गए।

अधिकारियों- कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस के समारोह में कलेक्टर पन्ना द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को पुरूस्कृत एवं सम्मनित किया गया जिसमें जिला पंचायत पन्ना से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संघ प्रिय आईएएस, सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओ के उत्कृष्ट क्रियान्वयन पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को, मनरेगा योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन पर परियोजन अधिकारी संजय सिंह परिहार, जनपद पंचायत शाहनगर में पदस्थ बीडीओ के.बी.अग्र्रवाल सम्मलित है वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय पन्ना के माध्यम से अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्रा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एनआईसी पन्ना सितांशू राय, नजूल तहसीलदार श्रीमती ज्योति राजपूत, निर्वाचन परिवेक्षक उमाशंकर दुबे को विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य के लिए,सेवा निवृत्त प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय डॉ हरिशंकर शर्मा को विधानसभा निर्वाचन वर्ष २०२३ में समस्त प्रशिक्षणों के सफल संचालन एवं प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक पन्ना/पवई को अरविन्द त्रिपाठी को विधानसभा निर्वाचन वर्ष २०२३ में मतगणना सामग्री वितरण एवं वापिसी मे आवश्यक व्यवस्था के संचालन के लिए पुरूस्कृत किया गया। वहीं उपपंजीयक एवं प्रभारी जिला पंजीयक पन्ना रामेश्वर प्रसाद अहिरवार वित्तीय वर्ष २०२३-२४ में उत्कृष्ट राजस्व प्राप्ति विधानसभा निर्वाचन वर्ष २०२३ एवं भू अर्जन साखा में किए गए कार्याे हेतु पुरूस्कृत किया गया।

यह भी पढ़े -शिकार के लिए बिछाये गए करण्ट से नीलगाय और शिकारी की मौत

डिस्टिक कमांडेड होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन शालीवाहन पाण्डेय,कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी.एन.त्रिपाठी को जिले में मोटा अनाज की खेती को बढावा देने के लिए कार्य में पुरूस्कृत किया गया। १०वीं वाहिनी के कंपनी के आरक्षक वीरेन्द्र पिता अमोल सिंह को पदी दायित्व के निर्वाहन के उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरूस्कृत किया गया। आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय को अपराध नियंत्रण सीएम हेल्प लाईन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरूस्कृत किया गया वहीं शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अनुशंसित प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कुंजवन एवं नोडल अधिकारी सामान्य कक्ष जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रमोद कुमार अवस्थी को उत्तम स्कूल प्रबंधन आईपीसी कप्प्यूटर लैब का संचालन अकादमिक एवं प्रशासनिक कार्याे के सफल संचालन वॉक टाक पद्धति द्वारा विद्यालय का संचालन कर परीक्षा का परीणाम शत-प्रतिशत लाने के लिए पुरूस्कृत किया गया। ऊर्जा विभाग से सहायक अभियंता रत्नेश कुमार वर्मा,लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग से सहायक यंत्री पंकज तुतूवाय, लोक सेवा प्रबंधन से प्रबंधक पंकज शिवहरे, ई-गर्वेन्स सोसायटी मैनेजर दीपक सोनी तथा मध्य प्रदेश राज्य आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक प्रमोद शुक्ला उत्कृष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस पर पुरूस्कृत किए गए। विधानसभा चुनाव में वाहन व्यवस्थाओ के बेहतर प्रदर्शन के लिए कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ मनोज पाण्डेये तथा महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ राजा महदेले को पुरूस्कृत किया गया।

उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरूकृत हुए पुलिस अधिकारी-कर्मचारी

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्याे के लिए मुख्य अतिथि कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को पुरूस्कृत एवं सम्मानित किया गया। जिसमें पुलिस विभाग से एसडीओपी पन्ना एस.पी.सिंह बघेल अजयगढ,राजीव भदौरिया गुनौर ग्लेडविन एडवर्डकार पवई सौरभ रत्नाकर,रक्षित निरीक्षक खिलवान सिंह कंवर,वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी दिनेश खरे,थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना रोहित कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी गुनौर सुशील कुमार अहिरवार,सिमरिया अनिता कुडापे, देवेन्द्रनगर संदीप कुमार दीक्षित, अजयगढ रामहर्ष सोनकर, थाना प्रभारी सुनवानी वहीद अहमद खान,पवई सुधीर बेगी अमानगंज महेन्द्र सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक इंसाफ अली रीडर पुलिस अधीक्षक पन्ना, अवधेश सिंह बघेल थाना प्रभारी मडला, सरिता तिवारी थाना प्रभारी सलेहा, मनोज कुमार यादव थाना प्रभारी रैपुरा, उपनिरीक्षक एवं प्रभारी सायबर सेल पन्ना अनिल सिंह राजपूत, महिला सहायक उपनिरीक्षक पुलिस कार्यालय आशुतोष अहिरवार रीडर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रधान आरक्षक संतोष नायक, प्रधान आरक्षक राम रतन तिवारी पुलिस कार्यालय पन्ना, सुशील लूनिया प्रधान आरक्षक जिला विशेष साखा पन्ना शामिल है।

माध्यमिक शाला हिरणबाग में हुआ विशेष भोज

कलेक्टर हरजिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के शासकीय माध्यमिक शाला हिरणबाग में बच्चों के साथ विशेष भोज किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News