पन्ना: सीएमएचओ ने वीएचएसएनडी के आयोजन का किया निरीक्षण
- जनसामान्य तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच हेतु
- सीएमएचओ ने वीएचएसएनडी के आयोजन का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनसामान्य तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच हेतु ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस वीएचएसएनडी का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर किया जाता है। जिसमें स्वास्थ्य संबधी आवश्यक परामर्श के साथ गर्भावस्था पंजीयन एवं टीकाकरण, प्रसव, देखभाल, उम्र अनुसार बच्चों का टीकाकरण, निर्धारित उम्र अनुसार बच्चे को आयरन फोलिक एसिड एवं विटामिन ए अनुपूरण की खुराक, कुपोषित बच्चों एवं उच्च जोखिम गर्भवती माताओं का चिन्हांकन इत्यादि कार्य किये जाते हैं इसके साथ ही महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने, स्वच्दता, उत्तम स्वास्थ्य प्राप्ति हेतु व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. हिमांशु वर्मा द्वारा जिले अंतर्गत आयोजित वीएचएसएनडी दिवसों का निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ ने देवेन्द्रनगर ब्लॉच अंतर्गत ग्राम रमपुरा, ग्राम पटी एवं डीआईओ द्वारा ग्राम कुल्हुआ में आयोजित सत्रों का निरीक्षण किया गया एवं प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली गई साथ ही शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा। कर्मचारियो को टीकाकरण विषय की गंभीरता बताते हुए एक भी बच्चा छूटा सुरक्षा टूटा के सिद्धांत पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। जिले से व्हीएसीसीएम वरूण दुबे एवं डीव्हीएसके नरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।