पन्ना: यूरो स्टार किड्स में मकर संक्राति पर्व पर बच्चों ने उडाई पतंगें

  • 15 जनवरी को मानाया जाएगा मकर संक्रांति का त्योहार
  • यूरो स्टार किड्स में मकर संक्राति पर्व पर बच्चों ने उडाई पतंगें

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-14 07:08 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मकर संक्राति पर्व का हिन्दुओं में खासा उत्साह है। इस त्यौहार में चाहे किसी भी वर्ग का व्यक्ति हो वह पतंगबाजी से चूक नहीं सकता है। इसी परम्परा को बरकरार रखते हुए शहर के यूरो स्टार किड्स स्कूल में नन्हेें-मुन्हें बच्चों को इस प्रकार के त्यौहारों के बारे में बताकर एवं उसे उत्सव के रूप में मनवाकर उन्हें संस्कृति व संस्कार से जोडा रखा जाता है। विद्यालय के बच्चों द्वारा पतंगबाजी करते हुए खूब मौज-मस्ती की गई। सभी मकर संक्राति में बनाए जाने वाले व्यंजनों का भी स्वाद चखा व पिकनिक मनाई। आयोजन में बच्चो के साथ-साथ शिक्षकों ने भी उत्सव का आनंद लिया। स्कूल की प्राचार्य श्रीमति श्वेता तोष केशरी ने बताया की बच्चों के सर्वांगींण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकंूद एवं अपनी संस्कृति और सभ्यता के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है इसलिए हमारे विद्यालय में इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए बच्चो के सम्पूर्ण विकास पर ध्यान दिया जाता है। 

यह भी पढ़े -जे.के. सीमेंट द्वारा नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का किया गया आयोजन

Tags:    

Similar News