मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुनौर पहुंचकर किया चुनावी शंखनाद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-19 06:41 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय गुनौर पहँुचे जहां पर उन्होने लगभग पौने दो किलोमीटर लंबा रोड शो कर जनता से आर्शीर्वाद मांगा। गुनौर पहँुचे मुख्यमंत्री को देखने के लिए सडक़ के दोनो ओर जनसमुदाय उमड़ पड़ा। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विधानसभा क्षेत्र गुनौर के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी राजेश वर्मा भी बने रथ में सवार थे। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के पर जगह-जगह लोगो द्वारा फूलो की बारिश कर उनका स्वागत किया गया साथ ही साथ फूलो से सजाकर उनका तुलादान भी किया गया। खजुराहो से हैलीकाफ्टर से रवाना होकर मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम लगभग ०४ बजे गुनौर स्थित स्टेडियम पहँुचे जहां पर उनका प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत कर आगवानी की गई जहां से वह कार में सवार होकर मण्डी तिराहा पहँुचे यहां से भव्य रथ में सवार होकर मुख्यमंत्री द्वारा लगभग पौने दो किलोमीटर लंबा रोड सिली तिराहा तक विशाल काफिले के साथ किया गया तत्पश्चात मुख्यमंत्री पुन: कार में सवार होकर सभास्थल शासकीय महाविद्यालय गुनौर पहँुचे जहां उन्होने लाडली बहना सम्मेलन में विशाल जनसभा को संबोधित किया गया तथा जिले में करोडो के विकास कार्याे का भूमि लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम स्थल में ५१ महिलाओ द्वारा एक साथ मुख्यमंत्री को राखी बांधी गई लाडली बहना सम्मेलन एवं जनसभा को मुख्यमंत्री द्वारा संबोधित किया गया तथा कहा कि बहिनों को वह हर माह एक हजार रूपए दे रहे हैं। तीन बार किश्त भी दे चुके हैं। सवा करोड बहिनों के खाते में सालभर में १५००० करोड रूपए की राशि आयेगी। अभी एक हजार रूपए से शुरूआत की है। धीरे-धीरे तीन हजार रूपए हर माह तक ले जाऊंगा। 

Tags:    

Similar News