पन्ना: चौरसिया परिवार ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पवई को सौंपा ज्ञापन

  • घर के दरवाजे को तोडक़र बर्बरता पूर्वक मार पिटाई करने के आरोप में
  • चौरसिया परिवार ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पवई को सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-27 11:43 GMT

डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। बीते 22 फरवरी की रात्रि 12 बजे पवई पुलिस द्वारा घर के दरवाजे को तोडक़र बर्बरता पूर्वक मार पिटाई करने के आरोप में पवई नगर के वॉर्ड क्रमांक 13 के चौरसिया परिवार द्वारा लगाए गए थे। जिसकी शिकायत चौरसिया परिवार द्वारा पन्ना कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से की गई थी। जिसको लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह पीड़ित परिवार के घर जांच करने पहुंची थी लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने के विरोध में सोमवार को चौरसिया परिवार सहित पवई के गणमान्य नागरिक तहसील कार्यालय के बाहर ग्लोब चौक में एकत्रित हुए और नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार प्रीति पंथी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लेख किया गया है कि पुलिस द्वारा हम लोगों के साथ अत्याचार किया गया है एवं मारपीट की गई इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्यवाही की जाए। यदि 24 घंटे में हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम सभी उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाएं मौजूद रहे। 

यह भी पढ़े -लोन की किश्त मांगने पहुंचे फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ हुई अभद्रता

Tags:    

Similar News