पन्ना: चकरा के युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, मृतक के शव का परिजनो एवं ग्रामीणो ने महेवा चौराहे में रखकर किया प्रदर्शन
- चकरा के युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या
- मृतक के शव का परिजनो एवं ग्रामीणो ने महेवा चौराहे में रखकर किया प्रदर्शन
- जहरीले पदार्थ से की हुई मौत के मामले में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर थाना क्षेत्र बोरी चोैकी के ग्राम चकरा निवासी किताबी पटेल के जहरीले पदार्थ को का सेवन कर लिए जाने के चलते जबलपुर उपचार के लिए ले जाने के दौरान ०८-०९ फरवरी की रात्रि को लगभग ०२ बजे मौत हो गई किताबी पटेल द्वारा दिनांक ०७ फरवरी को सुबह ०६ बजे अपने घर में धान खरपतवार नाशक दवा का सेवन कर लिया था। जिसकी हालत बिगडने के बाद परिजन उसे इलाज हेतु कटनी जिला चिकित्सालय ले गए थे जहां दो दिनों तक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार नहीं जिस पर चिकित्सकों द्वारा उसे जबलपुर ले जाने की सलाह दी गई। जिस पर जबलपुर ले जाते वक्त ८ फरवरी को रात्रि ०२ बजे करीब रास्ते में उसकी मौत हो गई। किताबी पटेल की मौत हो जाने के बाद परिजन मृतक के शव को वापिस लेकर पहुंचे तथा शाहनगर से बीस किमी दूर स्थित महेवा चौराहा में शव को रखकर इस मांग के साथ चक्काजाम शुरू कर दिया कि मृतक द्वारा ग्राम पंचायत महेवा सरपंच पति रशीद पठान और पुलिस की प्रताडना के चलते की गई है जिस पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने के लिए आईपीसी की धारा ३०६ के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाये तथा आरोपी ग्राम पंचायत सरपंच के पति रशीद पठान के घर पर बुल्डोजर भी चलवाया जाये।
परिजनों एवं ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना जैसे ही प्राप्त हुई शाहनगर थाना प्रभारी सुयश पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उनके बाद स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों को समझाने का प्रयास किया जब वह नहीं मानें तो इसकी सूचना एसडीएम श्रुति अग्रवाल को दी गई जिस पर एसडीएम द्वारा तहसीलदार कोमल सिंह को मौके पर भेजा गया। तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाईश दी गई तथा पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद ग्रामीण और परिजन शांत हुए और काफी समय तक चला विरोध प्रदर्शन व चक्काजाम समाप्त हुआ। इसके बाद परिजन मृतक का अंतिम संस्कार किए जाने को तैयार हो गए।
यह भी पढ़े -वैश्य महासम्मेलन द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
इनका कहना है
मृतक के परिजनों का जो आरोप है उसकी जांच की जायेगी। घटना पर मर्ग प्रकरण कायम कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
सुयश पाण्ङेय
थाना प्रभारी शाहनगर