ग्राम झुमटा में एसबीआई द्वारा लगाया गया शिविर, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक हुए शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-01 06:02 GMT

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर बैकिंग सेवायें दिए जाने तथा बैंक की सेवाओं को लेकर लोगों को जागरूक किए जाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसी कडी में भारतीय स्टेट बैंक की गुनौर शाखा द्वारा ग्राम झुमटा में सांध्यकालीन शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार ङ्क्षसह प्रमुख रूप से शामिल हुए। शिविर में स्थानीय गणमान्य नागरिकजन के साथ बैंक स्टॉफ द्वारा सहभागिता की गई। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा ग्रामीणजनों से संवाद किया गया।

क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सिंह द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर में प्रधानमंत्री बीमा योजना, र्दुघटना बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, योनो एवं कियोस्क सेवाओं के संबध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान कक्षा १०वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिकों का शाल एवं श्रीफल देकर बैंक परिवार की ओर से सम्मान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक रहमान खान, शाखा प्रबंधक गुनौर उमाशंकर, फील्ड ऑफिसर अंकुश कुमार और झूमटा सरपंच दरबारी चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News