पन्ना: बेरोजगारों को रोजगार से जोडने आरण्य भवन में शिविर आयोजित
- सोमवार को वन परिक्षेत्र कार्यालय पवई में वन विभाग का शिविर
- बेरोजगारों को रोजगार से जोडने आरण्य भवन में शिविर आयोजित
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। सोमवार को वन परिक्षेत्र कार्यालय पवई में वन विभाग के माध्यम से एलएनटी कम्पनी द्वारा रोजगार उन्मुखी शिविर आयोजित कराया गया। जिसमें दक्षिण वनमण्डल पन्ना के वन परिक्षेत्र पवई के अन्तर्गत आने वाली विभिन्न संयुक्त वन प्रबंधन समितियो के बेरोजगार युवाओ द्वारा सहिभागिता की गई। लगभग 125 से अधिक युवाओं द्वारा उक्त शिविार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। शिविर में वन परिक्षेत्र अधिकारी पवई नीतेश पटेल वनक्षेत्रपाल एवं वन अमला उपस्थित रहा। एलएनटी कंपनी के समन्वयक कमल चंद्रवंशी द्वारा कम्पनी द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण की जानकारी एवं उससे संबंधित रोजगार के अवसर एवं युवाओं द्वारा विभिन्न समस्याओं का निराकरण एवं युवाओं की जिज्ञासा का समाधान कारक उत्तर दिये गये। शिविर में एलएनटी कम्पनी द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर में जाने के लिए काफी उत्सुकता नजर आई। कुछ युवाओं ने तत्काल ही अपना नाम रजिस्ट्रेशन कि लिये दिया। वन विभाग और एलएनटी कम्पनी के संयुक्त प्रयास से अनेक युवाओ को रोजगार से जोडने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।