नेत्रहीन दिव्यांग महिला एक किमी दूर से पानी लाने को मजबूर
डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। अजयगढ तहसील के ग्राम खोरा के मजरा कारी का पुरवा वार्ड क्रमांक १६ में पानी की समस्या गंभीर है। आमजन तो पानी के लिए दूर भटकना पड रहा है। इसी मजरे में रहने वाली नेत्रहीन दिव्यांग महिला श्याम बाई पति नत्थू लोध पानी की समस्या का समाधान करने के लिए दर-दर भटक रहे है। वजह यह है कि नेत्रहीन दिव्यांग महिला को पानी के लिए एक किमी दूर जाना पड़ता है।
नेत्रहीन दिव्यांग होने की वजह से उसे आम लोगों की तुलना में कहीं अधिक परेशान होना पड़ता है गरीब श्यामबाई द्वारा पानी को लेकर हो रही परेशानी के संबध में २१ मार्च २०२३ को फिर १३ जून २०२३ को पन्ना पहँुचकर कलेक्टर के जनसुनवाई में आवेदन भी दिया जा चुका है। इसके साथ ३० मई २०२३ को तहसीलदार अजयगढ को भी वह आवेदन दे चुकी हैं। नेत्रहीन दिव्यांग महिला ने बताया कि शासन से दिव्यांग पेंशन के रूप मिलने वाले ६०० रूपए की राशि से वह अपने परिवार को पाल रही हैं। उसे पीएम आवास अथवा अन्य कोई शासन का लाभ नहीं मिला है। कारी का पुरवा में कोई हैण्डपम्प भी नहीं और न ही कोई कुआं है जिससे उसे एक किमी दूर पानी के लिए जाना पड़ रहा है।