पन्ना: भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा पहुंचे रैपुरा, कार्यकर्ताओं व आमजन को किया संबोधित
- भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा पहुंचे रैपुरा
- कार्यकर्ताओं व आमजन को किया संबोधित
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा बुधवार शाम रैपुरा पहुंचे जहां उनके द्वारा लोकसभा के लिए प्रारंभ किए गए कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं जनता को से संवाद करते हुए कहा इस बार हमें ३७० के लक्ष्य तक पहुंचना है जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को संकल्प लेना होगा। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी स्थापना अंग्रेजों ने की थी इसीलिए वह गुलामी के प्रतीक है यही वजह है कि लोग अब कांग्रेस मुक्त भारत चाहत ेहैं। उन्होंने पन्ना में खुल रहे मेडिकल कॉलेज, वहां शुरू हो चुके कृषि महाविद्यालय एवं कटनी में खुल रहे मेडिकल कॉलेज के बारे में बताते हुए कहा कि एक से दो वर्षो में दोनो मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएंगे।
पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने कार्यकर्ताओं एवं जनता को अवगत कराते हुए बताया कि घोषणा पत्र में रैपुरा की पतने नदी पर पटपरनाथ बांध एवं मोहन्द्रा तथा रैपुरा को नगर पंचायत की मांग को शामिल कराया गया है। पिछली बार एक सीट छूटी थी अब वहां भी कमल खिलेगा। वहीं रैपुरा क्षेत्र के युवाओं द्वारा रैपुरा में लंबे समय से की जा रही महाविद्यालय की मांग के लिए विष्णुदत्त शर्मा को पत्र सौंपा। उन्होंने रैपुरा क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराते हुए क्षेत्र में कालेज खोले जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए इसे जल्द पूरा करवाने का आग्रह किया।