संबल योजना में हितलाभ वितरण आज 3 बजे से
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण 11 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लिक से डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में करेंगे। हितलाभ वितरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में होगा। प्रदेश की सभी जनपद पंचायत और नगरीय निकायों के मुख्यालयों में उक्त कार्यक्रम के प्रसारण हेतु टीवी स्क्रीन, हाल या पंडाल में हितग्राहियों के लिए व्यवस्था की जायेगी। प्रदेश की नगर पालिका, नगर परिषद के पंजीकृत श्रमिकों की उपस्थिति में संबंधित जनपदों में यह कार्यक्रम होगा।
जिला मुख्यालय की जनपद पंचायत के कार्यक्रम में कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। पंचायत राज संचालनालय द्वारा भी कहा गया है कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समत्व भवन से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों को भी संबोधित करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एनआईसी में उपस्थित रहेंगे। जिले की एनआईसी में प्रत्येक जनपद पंचायत से कम से कम एक सरपंच भी उपस्थित रहेंगे। जनपद पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में सरपंचए सचिवए रोजगार सहायक भी उपस्थित रहेंगे।