पन्ना: आयुष विभाग १० नवम्बर को मनायेगा भगवान धनवन्तरि जी की जयंती
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनवन्तरि जयंती के अवसर पर दिनांक १० नवम्बर २०२३ को ८वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जायेगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा व आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिलाषा द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुर्वेद के उपदेशक भगवान धनवतरी जी के प्राकट्य दिवस धनतेरस धनवन्तरि जयंती के दिन मनाया जाता है। इस दिन समुद्र मंथन से भगवान धन्वन्तरि जी १३ रत्नों के साथ प्रकट हुए थे और उन्होंने जनहित के लिए आयुर्वेद, अर्थववेद के उपवेद का ज्ञान अपने शिष्यों को उपदेशित किया। आयुर्वेद चिकित्सा शास्त्र शास्वत अंत्यंत प्राचीन व मानव जाति के लिए कल्याणकारी चिकित्सा शास्त्र है।
इस वर्ष भी राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की एक नवीन थीम हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद है अर्थात प्रत्येक दिन व्यक्ति को आयुर्वेदिक दिनचर्या, आहार-विहार, पथ्य, अपथ्य का पालन करना चाहिए। दिनांक १० नवम्बर करे सभी आयुष औषधालयों व आयुष विंग में चिकित्सा, स्वास्थ्य व योग शिविर लगाये जायेंगे। इसके अलावा आंगनबाडियों, स्कूल व ग्राम पंचायत में योग व स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे हैं। जिसमें सभी पन्ना वासियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योग व स्वास्थ्य का लाभ लेना चाहिए। आयुष विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयुर्विद्या व किसानों के लिए वृक्षायुर्वेद को बढावा दिया जायेगा। भारत में जी-२० प्रेसीडेन्सी २०२३ द्वारा भी पारंपरिक औषधियों को मार्डन मेडिसन के साथ योगदान कर देश के हेल्थ सिस्टम को मजबूत बनाने की बात कही गई।