सर्पदंश से बचने जागरूकता जरूरी: डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-05 05:03 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में सर्प अक्सर बाहर निकलते हैं। इसीलिए इस मौसम में बाहर निकलने से पहले बूट, मोटे कपडे का पेंट, सोते समय/फर्श, जमीन पर न लेटें, छोटे बच्चे, वृद्ध एवं अन्य बीमारियों से पीडित व्यक्ति में जहर का असर गंभीर हो सकता है। इनकी उपचार में देरी न करें, झाडफूंक से बचें, पीडित को जल्द अस्पताल ले जायें एवं चिकित्सक की सलाह अनुसार उपचार दें। जिले की समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थाओं, सामुदायिक संस्थाओं एवं जिला चिकित्सालय में सर्पदंश के उपचार एवं दवाईयां की उपलब्धता रहती है जो पूर्णत: नि:शुल्क है। 

Tags:    

Similar News