अभिमन्यु अभियान के तहत ऑटो चालकों व यात्रियों को दिलाया गया संकल्प
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन में अभिमन्यु अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें दिनांक १२ जून से 19 जून २०२३ तक मैं भी अभिमन्यु अभियान महिला सुरक्षा सम्मान एवं सहभागिता बढ़ाने हेतु चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे एवं यातायात स्टाफ द्वारा बस स्टैण्ड में कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी बस ऑनर्स, बस चालकों, आटो चालकों एवं यात्रियों द्वारा आधुनिक समाज का अभिमन्यु बनने का संकल्प लिया गया। सभी ने संकल्प लिया कि आज से हम सभी जिस प्रकार महाभारत के युद्ध में अभिमन्यु ने कौरव की व्यूह रचना को तोडकर धर्म की विजय को सुनिश्चित किया था।
उसी प्रकार हम समाज को पतित करने वाली समाज में महिलाओ की स्थिति को दयनीय बनाने वाली इन आठ बुराईयो जिसमें नशा, दहेज, रूढिवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भू्रण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद स्वंय के व्यक्तित्व से परिवार से एवं समाज से दूर करेगें। जिसकी शुरूआत हम सभी अपने घरों से करेंगे। अपने परिवार, समाज की महिलाओ को सम्मान देंगे उन्हें आगे बढने के अवसर देगें एक ऐसे समाज का निर्माण करेगें जहाँ महिलाए अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी। अभिमन्यु के स्टेच्यू का सेल्फी प्वाईंट बनाया गया जिसमें सभी ने मैं भी अभिमन्यु के साथ सेल्फी ली। यह स्टेच्यू श्री जुगल किशोर जी मंदिर पार्किंग स्थल पर रखवाया गया है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी से अपील की गई कि स्टेच्यू के साथ सेल्फी लें और स्वंय को समाज का अभिमन्यु घोषित कर इन बुराईयो को समाप्त करने में योगदान दें।